अकबरपुर: गजनेर रोड नवीपुर तिराहे के पास मौरंग लदे डंपर के अनियंत्रित होकर पलटने की जानकारी दी सीओ सदर ने
सीओ सदर संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत गजनेर रोड नवीपुर तिराहे के पास मौरंग लदे डंपर के अनियंत्रित होकर अचानक पलट जाने से चार व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते हैलट अस्पताल कानपुर नगर रेफर किया गया है।