भानपुरा: भारतीय स्टेट बैंक, भानपुरा शाखा द्वारा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का दावा स्वीकृत
भारतीय स्टेट बैंक शाखा भानपुरा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत ₹436 प्रीमियम पर देय ₹2,00,000 का बीमा दावा स्वीकृत कर नॉमिनी के खाते में जमा कर दिया गया है। ग्राम कवला तहसील भानपुरा के निवासी स्वर्गीय बद्रीलाल जी मेघवाल का विद्युत पोल से गिरने के कारण दुखद निधन हो गया था। घटना के पश्चात उनकी नॉमिनी को राशि स्वीकृत की।