बाराचट्टी: बाराचट्टी NH-2 सड़क कई दिनों से जाम, लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे, प्रशासन मौन
यह सिलसिला पिछले कई दिनों से बना हुआ है।सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही है।24 घंटे जाम से कराह रहा है सड़क। सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब लोगों को सड़क से इस पार से उसे पार पास करना होता है ।मतलब इस दौरान जान को जोखिम में डालकर लोग सड़क पास करते हैं कब बड़ा सड़क हादसा हो जाएगा कुछ भी कहना मुश्किल है। इसी सड़क से सटे थाना और ब्लॉक भी है।