शाहपुर: चौरास्ता व नगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, पूरे दिन बाजार में मची रही अफरा-तफरी
भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के आदेश पर आज मंगलवार को बिहिया चौरास्ता पर सीओ रचना कुमारी व नगर में बिहिया कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसको लेकर पूरे दिन अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि बिहिया-बिहटा एसएच 102 स्थित धरहरा गांव के समीप से प्रशासन ने जेसीबी से सड़क के दोनों तरफ दर्जनों दुकानों व घरों के सामने ल