कुल्लू: मणिकर्ण में जछनी नाला की परेशानी बढ़ा रहा मलबा, बार-बार आ रहे मलबे से फंस रहे वाहन, घंटों लग रहा ट्रैफिक जाम
Kullu, Kullu | Sep 17, 2025 जिला कुल्लू के भुंतर से मणिकर्ण सड़क मार्ग पर जछनी नाला इन दिनों घाटी के लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। बीते दिनों से इस नाले में अचानक बिना बारिश के ही मलबा आ रहा है। जिसके चलते यहां घंटों ट्रैफिक जाम भी लग रहा है। इतना ही नहीं मलबा आने के चलते कई वाहन भी इसमें फंस रहे हैं। जिन्हें अन्य वाहनों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।