रतनगढ़: रतनगढ में 220 KV GSS में मरम्मत कार्य के कारण बुधवार को 33 KV दाऊदसर फीडर से जुड़े गांवों की बिजली 4 घंटे रहेगी
रतनगढ में स्तिथ 220 KV GSS में बुधवार दिनांक 3-12-25 को मम्मरत कार्य किये जाने के कारण, इस gss से संचालित 33 kv दाऊदसर फीडर से जुड़े gss दाऊदसर, गोरिसर, सेहला एंव ढाणी तालणिया की विधुत आपूर्ति बुधवार सुबह 9 बजे से एक बजे तक बंद रहेगी।