बंजरिया: पँचरुखा पूर्वी पंचायत के सुंदरपुर मस्जिद के पास धंसे सड़क का निरीक्षण बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने किया
पंचरुखा पूर्वी पंचायत के सुंदरपुर मस्जिद के पास धंसे सड़क का निरीक्षण शनिवार बारह बजे बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने किया। स्थानीय मुखिया अरशद अंसारी ने बताया कि सड़क का 60 प्रतिशत हिस्सा धंस गया था। बीडीओ ने कहा मतदान के पहले कर्मियों को मतदानकेन्द्र तक जाने में परेशानी होती। इसलिए सड़क का निर्माण कराया जाएगा ताकि कर्मियों को मतदानकेन्द्र तक जाने में परेशानी नही ।