फतेहपुर: हुसैनगंज के गुल्ले का पुरवा में किसान को जहरीले सर्प ने काटा, इलाज के दौरान किसान की हुई मौत
गुल्ले का पुरवा गांव निवासी शिवशंकर का 68 वर्षीय पुत्र ज्ञानेन्द्र बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे खेत में काम कर रहा था इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां भोर पहर उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।