मोठ: समथर में मधुमक्खियों का कहर, पूजा करने गए वृद्ध पर किया हमला, हालत गंभीर
Moth, Jhansi | Nov 8, 2025 झांसी मे समथर थाना क्षेत्र के किले के प्रांगण में बने माता मंदिर पर रोज़ाना पूजा करने जाने वाले 65 वर्षीय वृद्ध के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जैसे ही वृद्ध ने मंदिर में पूजा शुरू की, अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। भनभनाती मधुमक्खियों ने देखते ही देखते पूरे शरीर पर हमला कर दिया — वृद्ध भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन झुंड ने उन्