लखीमपुर: रामेश्वर पुरम में बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, उठे सवाल- जिम्मेदार कौन
लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामेश्वर पुरम मोहल्ले में बीती रविवार की देर रात अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा नेता शांतनु तिवारी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गैस प्लांट के पास पहले उनकी कार पर हमला किया गया, जिसके बाद हमलावरों ने पीछा करते हुए मोहल्ले में घुसकर कई राउंड फायरिंग और पथराव किया।