हज़ारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने लूटकांड का किया उद्वेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने कटकमदाग थाना क्षेत्र में दो लूटकांड का खुलासा कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। 9 सितंबर को डामोडीह स्थित एसबीआई सीएसपी से 2.52 लाख रुपये और जुलाई में माइक्रोफाइनेंस मैनेजर से 56 हजार लूट में ये शामिल थे। आरोपियों से कट्टा, दो बाइक और 39,500 रुपये बरामद हुए। एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि सभी पर पुराने मामले दर्ज हैं