दरभंगा: कमतौल में दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, मुआवजे की मांग तेज, शव परिजनों को सौंपा गया
कमतौल थाना क्षेत्र के कर्जापट्टी–बरिऔल मार्ग पर देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो चालक ललित दास (29) की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह अपने ही ऑटो के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।