जैसलमेर: जैसलमेर में निजी बस अग्निकांड में गोमट निवासी उबेदुल्लाह की जोधपुर में उपचार के दौरान हुई मौत, घटना के करीब डेढ़ माह बाद
रविवार की सामग्री 5:10 पर गोमट निवासी नैनू खान मीडिया को जानकारी देकर बताया कि जैसलमेर निजी बस अग्निकांड में घायल हुए गोमट निवासी उबेदुल्लाह की रविवार को जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई ,नेनु खान ने बताया कि वे इस बस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए थे जिनका अहमदाबाद फिर जोधपुर में उपचार चला जहा करीब डेढ़ माह उपचार के दौरान मौत हो गई ।