सीतामऊ: ग्राम कोलवा में कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण
मंदसौर जिले के ग्राम कोलवा में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा किया गया निरीक्षण मनरेगा के तहत नंदन फलोद्यान योजना में सीताफल के पौधे लगाए गए,ग्राम लील्दा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया और बाद मे गांव के किनारे निर्मित डैम का जायजा लिया गया एवं ग्राम कोलवा में श्री श्याम कुटिया गौशाला का निरीक्षण किया गया,