सुंदर नगर: एनएसयूआई MLSM सुंदरनगर ने वस्त्र दान अभियान चलाया, सर्दियों में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र दान करने की अपील की
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए वस्त्र दान अभियान आरंभ किया गया है। इसी कड़ी में महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय, सुंदरनगर की एनएसयूआई इकाई ने भी जिले में इस अभियान की शुरुआत कर दी है।जिला अध्यक्ष अनित जसवाल ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि काउंटर से एकत्रित वस्त्रों को जरूरतमंदों को देंगे।