मितौली: विकासखंड बेहजम के खेरवा गांव में गौशाला की दशा बद से बदतर, भूख-प्यास से तड़प रहे गौवंश, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
आज बुधवार दिनांक 17 सितंबर 2025 को 11:00 बजे विकासखंड बेहजम के खेरवा गांव में बनी गौशाला में गौवंश भूख व प्यास से रहे तड़प ,वहीं ग्रामीणों की माने तो आए दिन भूख प्यास से मर रहे गौवंश जबकि संबंधित अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी अधिकारी गण नहीं दे रहे ध्यान ।