सोनारायठाढ़ी: सोनारायठाड़ी के तीनघरा और सारवां के गोंदलवारी में रक्त पट संग्रह को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में BLTF की बैठक
सोनारायठाड़ी प्रखंड क्षेत्र के तीनघरा और सारवां प्रखंड क्षेत्र के गोंदलवारी में रक्त पट संग्रह कार्यक्रम चलाने को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न बिंदुओं को लेकर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कार्यक्रम की सफलता को लेकर राजनीति बनाई गई।