सोमवार दोपहर मनासा कंजार्डा रोड पर पड़दा के समीप राजपूताना ढाबे के पास दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त हो गई ,हादसे में रमेश चंद्र पिता ऊकार लाल गवारिया उम्र 60 वर्ष मनासा व कन्हैयालाल पिता लालू प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी नागदा गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस कि मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया जहा उपचार कर एक को भर्ती किया व एक को मंदसौर रेफर किया गया ।