आमेट: मगरिया में क्रिकेट का महासंग्राम: मोही ने जीता खिताब, ₹1.24 लाख का नगद पुरस्कार प्राप्त किया
Amet, Rajsamand | Nov 11, 2025 मगरिया में क्रिकेट का महासंग्राम: मोही ने जीता खिताब, ₹1.24 लाख का नगद पुरस्कार। घांची कचेलिया तेली समाज की ओर से मगरिया में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब मोही ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। मेजबान सांवरिया क्रिकेट क्लब मगरिया उपविजेता रही। 11 दिन तक चली इस प्रतियोगिता।