खरगौन: महाराष्ट्र के शिरपुर में खरगोन के छात्र अथर्व पुरोहित की मौत, परिजनों ने एसडीएम से सीबीआई जांच की मांग की
खरगोन। रविवार दोपहर 3 बजे महाराष्ट्र के शिरपुर स्थित एनएमआईएमएस ANIMS इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र 20 वर्षीय अथर्व पुरोहित की संदेहास्पद मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर परिजनों व नागरिकों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम विरेंद्र कटारे को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने आरोप लगाया कि दो माह बीत जाने के बाद भी शिरपुर पुलिस ने न जांच आगे बढ़ाई, न पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी।