बसिया: आर्या गांव में डाईर मेला जतरा का आयोजन हुआ
Basia, Gumla | Nov 8, 2025 बसिया प्रखंड के आर्या में शनिवार को डाईर मेला का आयोजन किया गया है। इस संबंध में मेला समिति के अध्यक्ष सुभास साहू ने कहा मेला को रंगारंग कार्यक्रम बनाने के लिये सरगम संगीत पालकोट के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।जिसमे गायक रोहित बिलुंग,सूरज कुमार,सुहाना देवी, लक्ष्मण सिंह,रूपेश बड़ाईक,डांसर मनिषा रानी,आरती कुमारी, रेशमा व क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।