नैनपुर: कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के वाहनों के बीच से निकली बाघिन, लोगों ने बनाया वीडियो
Nainpur, Mandla | Nov 21, 2025 कान्हा टाइगर रिजर्व से बाघिन डीजे 9 का एक वीडियो सामने आया है शुक्रवार सुबह 9:00 बजे मुक्ति जोन में सफारी के दौरान यह बाघिन पर्यटकों के वाहनों के बीच से निकलकर सड़क किनारे चलती हुई घने जंगल में चली गई बाघिन को इतने करीब से देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे उन्होंने इस नजारे को अपने कमरे में कैद कर लिया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है