छपरा: शिशु पार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर में गीता अध्ययन का आयोजन
Chapra, Saran | Nov 30, 2025 छपरा शहर के शिशु पार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर में गीता अध्ययन संपूर्ण पाठ का आयोजन किया गया. रविवार को कार्यक्रम का जानकारी देते हुए बताया गया की महेश्वरी सेवा समिति के सौजन्य से संपूर्ण गीता पाठ का आयोजन हुआ है. गीता पाठ को सुनने के लिए काफी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए थे.