इचाक: 27% आरक्षण की मांग के साथ झारखंड कुशवाहा महासभा 10 को राजभवन के सामने देगा धरना
27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर झारखंड कुशवाहा महासभा 10 को राजभवन के समक्ष देगा धरना ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर झारखंड कुशवाहा महासभा 10 दिसंबर को राजभवन के समक्ष धरना देगा। इसी को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। झारखंड कुशवाहा महासभा के संगठन सचिव सह बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर है।