मंझनपुर: पवैया पीएम श्री विद्यालय निर्माण में घोटाला, नवनिर्मित कमरों की छत पर आई दरारें, सीडीओ बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
मंझनपुर मे सीडीओ वीआर त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि पवैया पीएम श्री स्कूल की जानकारी पर बीएसए को जाँच करने व सम्बंधित पर कार्रवाई कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।बताया जाता है कि पवैया पीएम श्री स्कूल में दो नवनिर्मित रूम की छत पे दरारें पड़ गई जिसे प्रिंसिपल नीलम लीपापोती करवा रही।नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कई आरोप लगाया।पच्चीस लाख यहां आया था।