बल्ह: मंडी से कांडा–चक्कर–तारापुर रूट पर बस चलाने की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
Balh, Mandi | Nov 10, 2025 बल्ह उपमंडल के वार्ड समिति सदस्य चंडयाल भड़याल आजाद ने सोमवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंडी दौरे के दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मंडी से गांव कांडा, चक्कर और तारापुर के लिए एक बस सेवा शुरू करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बस सुविधा से संबंधित