चाईबासा: सड़क दुर्घटना में बड़बिल के एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बड़बिल के दो युवक किरीबुरू जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह हादसा बरायबुरु गांव स्थित पुलिया के पास, हाथी चौक से आगे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बड़बिल से किरीबुरू की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई।