लंभुआ: लंभुआ में दो दिवसीय रोजगार मेले का रविवार की देर शाम हुआ समापन, 4,126 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार
सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोथुआ जागीपुर गांव में सेवार्थम फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आशीष तिवारी द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले का आज रविवार को शाम 6 बजे समापन हुआ इस रोजगार मेले में कुल चार हजार तीन सौ छप्पन बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। मेले में आई विभिन्न कंपनियों ने इंटरव्यू के बाद चार हजार एक सौ छब्बीस बेरोजगार युवाओं को रोजगा