वैर: गांव गोविंदपुरा में एक व्यक्ति की झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया
गांव गोविंदपुरा निवासी उदय सिंह पुत्र बच्चू सैनी ने रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि उनके ताऊजी बाबू पुत्र गोपी का 3 दिन पूर्व निधन हो गया था। तीये की बैठक थी। उनके घर के सामने झोपड़िया बनी हुई थी। दिन के समय तीये की बैठक संपन्न हुई। रिश्तेदार तीये की बैठक सम्पन होने के बाद वे टेंट वालों के पास उनका सामान पहुंचाने चले गए तभी पीछे से अचानक झोपड़ी में आग लग गई।