मंडला: दिल्ली ब्लास्ट के बाद मंडला में बढ़ाई गई सुरक्षा, वाहनों की सघन चेकिंग और संवेदनशील स्थलों की जांच जारी
Mandla, Mandla | Nov 11, 2025 दिल्ली ब्लास्ट घटना के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में मंडला जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंगलवार 5 बजे तक जिलेभर में थाना-चौकियों द्वारा वाहन, संदिग्ध व्यक्ति और वस्तुओं की सघन जांच की गई जो आगे भी जारी रहेगी। एसडीओपी मंडला व बीडीडीएस टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, घाटों और बाजारों में सर्च किया।