पीरो: पीरो के प्रेमा टोला के रहने वाले एक युवक की सूरत में हुई मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
Piro, Bhojpur | Nov 25, 2025 अगियाँव बाजार थाना क्षेत्र के प्रेमा के टोला गांव के रहने वाले एक युवक की संध्याहस्पत स्थिति में मौत सूरत में हो गई है। इसके बाद मंगलवार की दोपहर 3:00 के करीब परिजनों के द्वारा इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि मृतक प्रेम टोला निवासी धरिछन राय के 40 वर्षीय पुत्र रासबिहारी राय है। रासबिहारी की मौत गुजरात के सूरत में बीते सोमवार को हुई है।