तिर्वा: कनौली गांव के सामने बाइक ने स्कूटी में मारी टक्कर, चाचा की मौत, दो भतीजी घायल
Tirwa, Kannauj | Nov 11, 2025 कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के परसरामऊ गांव निवासी नरसी (30) अपनी दो भतीजियों रागिनी (10) और प्रियंका (12) के साथ सोमवार शाम स्कूटी से तिर्वा जा रहे थे। कनौली गांव के पास पीछे से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। एक की मौत हो गई है।