खलीलाबाद: कोतवाली क्षेत्र के हाड़ापार गांव की 45 वर्षीय महिला को मलोरना हाईवे पर तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने मारी ठोकर, महिला घायल
खलीलाबाद कोतवाली के हाडा़पार गांव निवासी 45 वर्षीय महिला सुशीला देवी पत्नी रामप्रीत गौड़ को शनिवार की दोपहर 2:30 बजे मलोरना नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों से खलीलाबाद जिला अस्पताल स्थित इमरजेंसी ले जहां उसका इलाज किया जा रहा है।महिला श्री राम अस्पताल में एक मरीज को देखने गई थी।