सारोठ चौराहे पर बस स्टैंड नहीं, 50 से अधिक गांवों के यात्रियों को रोजाना परेशानी, बढ़ रहा हादसों का खतरा
Badnor, Ajmer | Nov 2, 2025
बदनोर सारोठ चौराहे रविवार शाम 5 बजे पर व्यवस्थाओं का अभाव लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। यह चौराहा ब्यावर से भीम के बीच सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है, जहां से करीब 50 से अधिक गांवों के लोग हर रोज यात्रा करते हैं। सारोठ चौराहे से कोटड़ा काबरा रोड, सुरेडिया-सारोठ रोड, भीम रोड और ब्यावर रोड चारों दिशाओं में निकलते हैं, लेकिन यहां बस स्टैंड