मनासा: भाटखेड़ी श्री कृष्ण गौशाला में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल मनासा प्रखंड ने गोपाष्टमी पर्व मनाया
Manasa, Neemuch | Oct 30, 2025 गुरुवार देर शाम विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल मनासा प्रखंड द्वारा भाटखेड़ी स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौमाता की पूजा-अर्चना से हुआ,जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गौमाता को लापसी,गुड़ एवं हरा चारा खिलाया,आयोजन के दौरान गौ सेवकों का सम्मान किया गया ।