गुना में बूढ़े बालाजी हरिपुर रोड वार्ड 9 निवासी विधवा फरियादी महिला सुनीता कुशवाहा ने कलेक्टर से शिकायत की है। 12 नवंबर को महिला ने शिकायत में आरोप लगाया, परिवार के लोग मकान गिरने की बोलते है विरोध करने पर धमकियां देते है। जनवरी 2025 में पति की मौत हो चुकी, परेशान महिला ने पहले भी शिकायत की, कोई सुनवाई नहीं की। एक बार फिर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई।