फरीदपुर: भुता में नाबालिग किशोरी भगाई, शैक्षिक कागजात और कीमती सामान लेकर युवक संग फरार, पुलिस में केस दर्ज
बरेली के भुता क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को पीलीभीत निवासी एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले ही किशोरी से उसके शैक्षिक कागजात और कीमती सामान मंगवा चुका था। 1 नवंबर से गायब चली आ रही किशोरी की तलाश नाकाम रही तो 24 नवंबर को भुता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी व किशोरी की तलाश में जुटी है।