लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित B.C.C हाइट्स निवासी शिवम चौरसिया पिछले एक साल से न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काट रहे हैं। अक्टूबर 2024 में बाइक सवार शिवम को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए थे। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस शुरू से ही आरोपियों को बचाने में जुटी रही और घटना के करीब एक साल बाद एफआईआर दर्ज की।