मझौली: MPRDC मड़वास-सीधी मेन रोड पर कल्पतरु कंपनी की मनमानी, नाली खोदकर डाल रही पाइपलाइन
सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाना अंतर्गत एमपीआरडीसी मड़वास से सीधी मेन रोड के बगल से कल्पतरु कंपनी की मनमानी आई सामने रोड के किनारे नाली खानाकर पाइपलाइन डालने का एक बार फिर से चालू किया गया काम एमपी आरडीसी के निर्देश पर पहुंची पुलिस के पहुंचने पर काम को कराया गया बंद एमपी आरडीसी कि नियमों की ठेकेदार उड़ा रहा धज्जियां मंगलवार 12: बजे की है घटना