बक्सर: वीर कुंवर सिंह सेतु के पास हरियाणा से मुर्गी दाना की बोरियों में छुपाई 3529 लीटर शराब बरामद, ट्रक जब्त
Buxar, Buxar | Nov 29, 2025 औद्योगिक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े शराब तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु पर पंजाब नंबर की ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। ट्रक जब्त किया गया है।औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ट्रक में ऊपर से मुर्गी दाना बोरियों के बीच गुप्त रूप से शराब छुपाई गई थी।