विजयपुर: विजयपुर में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, घर खाली करने और जान से मारने की धमकी
मंगलवार 12:29 मिनट पर मामला दर्ज थाना विजयपुर क्षेत्र के ग्राम बोहरी का पुरा दाउदपुर में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को मारपीट और धमकाने की घटना सामने आई है। पीड़िता विमला (30) पत्नी भरत बघेल निवासी बोहरी का पुरा दाउदपुर ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 सितम्बर को सुबह 11 बजे से 11.30 बजे के बीच आरोपीगण धर्मेन्द्र पुत्र रामभजन गुर्जर, रामभजन पुत्र हरिविला