जावद: दडौली में तेज रफ्तार डंपर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया मार्ग जाम, दो डंपर के कांच तोड़े
Jawad, Neemuch | Nov 25, 2025 दडौली में निर्माणाधीन नीमच–सिंगोली मार्ग पर मंगलवार को सुबह 9 बजे करीब बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से ग्राम आंबा दड़ौली निवासी 42 वर्षीय कारू लाल भील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क मार्ग को जाम कर दिया और भीड़ ने 2 डम्पर के कांच भी फोड़ दिए सूचना पर जावद जावद एसडीएम प्रीति संघवी, एसडीओपी रोहित