पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज के दाम गिरे, आवक बढ़ने से एक्स्ट्रा सुपर प्याज ₹10-11 प्रति किलो बिकी
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में मंगलवार को प्याज की आवक बढ़ने से उसके भाव में गिरावट दर्ज की गई। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने मंगलवार शाम 7 बजे यह जानकारी दी। मंडी में प्याज की कुल आवक 15,000 कट्टे रही। विभिन्न श्रेणियों में प्याज के भाव इस प्रकार रहे: एक्स्ट्रा सुपर प्याज 10 रु से 11 रुपये तक बिकी।