अवंतिपुर बड़ोदिया: पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, किसानों के पेट पर लात मारने की बात कही
भाजपा सरकार किसानों की पेट में लात और छाती पर गोली मारने का काम कर रही है। तीन दिन ठंड, भूख और थकान सहने के बाद किसान भूरी बाई की मौत कोई हादसा नहीं, यह सरकारी लापरवाही की प्रायोजित हत्या है। वहां के विधायक ने एक दिन पहले ही सरकार और प्रशासन को खाद की लंबी लाइन की चेतावनी दी थी, फिर भी सत्ताधारी सरकार ने आंखें मूंद कर बैठी रहीI