मंदसौर: प्रतापगढ़ रोड गौशाला के सामने R15 सवार ने पैसे न देने पर युवक पर चाकू से किया हमला, युवक घायल
मंदसौर प्रतापगढ़ रोड गौशाला के सामने टू व्हीलर गाड़ी के सामने R15 टू व्हीलर गाड़ी रोककर तीन लोगों ने की पैसे की मांग नहीं देने पर सादिक पर किया चाकू से हमला,इस घटना में मोईन एवं शहजाद को चोट नहीं लगी है, घटना को अंजाम देने वाले तीनों लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है,