मानपुर के कुम्हार मोहल्ले से युवक की मोटरसाइकिल चोरी
मानपुर थाना क्षेत्र कुम्हार मोहल्ला से फिर एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है घटना गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात 2 बजे की है जहां फरियादी रिंकेश की बाइक कोई अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गया पर यदि ने बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल करके बाहर खड़ी की थी जहां से कोई उसकी मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हुआ है पुलिस में मामला दर्ज कर क्या शुरू की है