नौगढ़: लालतापुर में संविधान दिवस का आयोजन, आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने लिया हिस्सा
नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लालतापुर स्थित रविदास मंदिर में रविवार को दोपहर 03 बजे संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संविधान मित्र समूह द्वारा किया गया। संविधान को जानने, मानने और समझने के उद्देश्य से विभिन्न बच्चों ने गीत और भाषण के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में चकरघट्टा थाना प्रभारी संतोष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।