रेलमगरा: धनेरिया में 23वें ताखाराज कुंवर सांस्कृतिक मेले का भव्य समापन, सांस्कृतिक धरोहर की प्रगति पर जोर
धनेरिया में 23वें ताखाराज कुंवर सांस्कृतिक मेले का भव्य समापन; सांस्कृतिक धरोहर की प्रगति पर जोर। राजसमंद जिले के धनेरिया में आयोजित 23वें ताखाराज कुंवर सांस्कृतिक मेले का सोमवार को भव्य समापन समारोह हुआ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाथद्वारा के अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मेले को सांस्कृतिक धरोहर बताया।