मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में बुधवार को सोयाबीन के भाव में तेजी देखी गई, सोयाबीन अधिकतम 4529 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका, वही गेहूं 2326 और मसूर 6652 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका, मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी के सचिव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में 24 अक्टूबर से दिनांक 12 नवंबर तक भावांतर योजना में कुल 677 किसानो ने बेची