रतलाम नगर: सैलाना बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर नवनिर्वाचित जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट का आत्मीय सम्मान
रतलाम करीब एक माह की ऑनलाइन मतदान प्रक्रिया के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव परिणाम 6 नवंबर को घोषित हो गए जिसमें रतलाम जिले के युवा तरुणाई मयंक जाट जिला अध्यक्ष सैयद वुसत ज़ैदी शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष इमरान मोयल महासचिव पद पर भारी मतों से निर्वाचित होने पर कांग्रेस नेता इकराम इक्का बेलूत मित्र मंडल द्वारा किया स्वागत।